नाहन के कोटडी गांव में बैल को मारी गोली, मौके पर ईलाज जारी

नाहन 14 मार्च (नवीन-गौरव) : शहर के नजदीक कोटडी गांव में एक बेजुबान पर गोली चलने की जानकारी मिली है। हालांकि, पुलिस को पशुपालन विभाग की राय का इंतजार है, लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में पशु अत्याचार अधिनियम के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैल पर गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पशुपालन विभाग से बैल के उपचार का आग्रह किया। इसके बाद घटना स्थल पर ही बैल के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम को भेजा गया । जानकारी ये है कि बैल से शरीर से एक-दो छर्रे निकाल लिए गए हैं। अंधेरा हो जाने की वजह से बैल की सर्जरी को सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। फ़िलहाल बैल की हालत भी स्थिर है। जिस कारण बैल की सर्जरी करने की प्रक्रिया को सुबह तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि बैल पालतू था या नहीं।
इसी बीच डीएसपी मीनाक्षी शाह ने कहा कि कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पशुपालन विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि पशु अत्याचार अधिनियम के अलावा आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की जा सकती है।