वेतन बढ़ौतरी की मांग को लेकर आयुष्मान मित्रा 16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

अम्बाला शहर, 13 मार्च : वेतन बढ़ौतरी की मांग को लेकर एक बार फिर आयुष्मान मित्रा के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन के नाम स्थानीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप उनका मानदेय वृद्धि की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को आगाह भी किया है कि अगर जल्द ही उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह आने वाली 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। व्यवस्था बिगड़ने पर पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित विभाग की होगी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला प्रधान अमरीक सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके अंतर्गत प्रदेशभर में आयुष्मान मित्रा की नियुक्ति की गई। इस दौरान उन्होंने नियमानुसार 24 घंटे की ड्यूटी देते हुए उनके कर्त्तव्यों का निर्वहन किया। लेकिन इसके बदले में उन्हें मात्र 5 हजार रुपए ही मासिक वेतन दिया जा रहा है, जोकि न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बारे में वह कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन हर बार उन्हें झूठे आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है। प्रधान ने आगे कहा कि विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा कम वेतन देकर उनका लगातार शोषण किया जा रहा है। जबकि वर्ष 2018 के दिशा-निर्देशानुसार आयुष्मान मित्रा को कम से कम 15 हजार रुपए मासिक निश्चित राशि देना तय हुई थी। इस बारे में वह गत माह भी पंचकूला कार्यालय में उच्चाधिकारियों से मिले थे। जहां उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि फरवरी के अंत में उनकी मांग पूरी करते हुए उचित वेतन मुहैया करवाने के लिए निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन इस पर अभी तक विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि 9 मार्च से हरियाणा में उनके साथियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। वहीं वह भी आगामी 16 मार्च से स्ट्राइक पर जा रहे हैं। आने वाली 22 मार्च को पूरे हरियाणा से आयुष्मान मित्रा पंचकुला स्थित कार्यालय पर जमा होंगे। जहां वह धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर संजीव कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप कौर, निधि, मुस्कान, दिव्या और पंकज पूरी मौजूद रहे।