पब्लिक हैल्थ का एडिशनल अकाउंट ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मुझे रिश्वत जबरन देकर फसाया गया है : आरोपी अधिकारी विजय कुमार
रोहतक 14 मार्च: हरियाणा में रिश्वतखोर अफसरों की नाक पर नकेल कसने का काम हरियाणा विजिलेंस द्वारा लगातार जारी है | आज भी विजिलेंस की टीम ने जन स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल अकाउंट ऑफिसर को ठेकेदार की पेमेंट रिलीज करने की एवज में 20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एडिशनल अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार एक ठेकेदार से 20000 की रिश्वत ले रहा था। जिसे विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकडे जाने पर अपने बचाव में बचकाना ब्यान देते हुए आरोपी अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि वह रिश्वत ले नहीं रहा था, बल्कि उसे बिल पास करने की एवज में जबरदस्ती पैसे दिए गए है। सामने आया है कि विजय कुमार एक ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस टीम को दी और विजिलेंस ने ठेकेदार को रिश्वत की रकम मुहैया कराने के लिए कैमिकल लगे हुए नोट उपलब्ध कराए थे और इस राशि को ठेकेदार ने विजय कुमार द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर दे दिया था और तब ठेकेदार का इशारा पाते ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी ओर आरोपी एडिशनल अकाउंटेंट विजय कुमार आखिर तक इस बात पर अड़ा रहा कि उसने रिश्वत नहीं ली है बल्कि उसे जबरदस्ती रिश्वत दी गई है। विजय कुमार ने बताया कि जानबूझकर अकाउंटेंट ने मुझे रिश्वत दी है ताकि उसका बिल पास हो सके। वही विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्वास्थ्य जन स्वास्थ्य विभाग में एक अधिकारी 20000 की रिश्वत मांग रहा है। जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और उस पर कार्रवाई की जाएगी।