भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएगी अखिल भारतीय परशुराम ब्राहमण सभा

0
WhatsApp Image 2023-03-13 at 10.11.42

शहजादपुर (अम्बाला) 13 मार्च: अखिल भारतीय परशुराम ब्राह्मण सभा की एक खंड स्तरीय बैठक का आयोजन गांव तसडोली के राधा कृष्ण मंदिर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक शहजादपुर चेयरमैन जयराम शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष संतराम शर्मा द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर सभा के राज्य प्रधान मदनलाल शर्मा एवं विशेष अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष जय गोपाल शर्मा तथा राज्य कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा टपरिया उपस्थित रहे।बैठक में सभा में शामिल होने वाले नए सदस्यों एवं पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

खानपुर ब्राह्मणा से बलविंदर सिंह ब्लॉक शहजादपुर उपाध्यक्ष, मंचल शर्मा को एडिटर, फतेहगढ़ से प्रेमचंद को फील्ड सैक्रेटरी, धनाना से प्रवीण शर्मा को उपाध्यक्ष, फतेहगढ़, तसडोली तथा धनाना से हैप्पी शर्मा, ज्ञान चंद शर्मा, अमरपाल शर्मा, जितेंद्र प्रकाश शर्मा, रामेश्वर दास, अजय शर्मा आदि को कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर जिम्मेवारी दी गई तथा पटके पहनाकर उनको सम्मानित किया गया। बैठक में ब्राह्मण बंधुत्व एवं उत्थान बारे विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभाद्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। बैठक में 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने बारे रूपरेखा तैयार की गई ।
जिलाध्यक्ष जय गोपाल शर्मा जी द्वारा इसे हेतु की जाने वाली तैयारियों बारे विस्तार से बताया गया। सुनील शर्मा द्वारा परशुराम जन्मोत्सव से ठीक एक दिन पूर्व शाम को शोभायात्रा निकालने बारे बताया गया। निर्णय लिया गया कि इसअवसर पर हवन-यज्ञ, संगोष्ठी एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर खंड अम्बाला छावनी प्रधान प्रवीण शर्मा, उपप्रधान शिव कुमार शर्मा, ब्लॉक साहा से अध्यक्ष राजीव शर्मा, व ब्लाक सहजादपुर से प्रधान संतराम शर्मा, महामंत्री वेदांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed