खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य व मनरेगा की बजट कटौती के खिलाफ दिल्ली में गरजेंगे किसान मजदूर : सतीश सेठी

0
WhatsApp Image 2023-03-12 at 16.04.33

नारायणगढ़ (अम्बाला) 12 मार्च | आगामी 5 अप्रैल को किसान-मजदूरो की दिल्ली में होने वाली सँघर्ष रैली में अम्बाला जिला से आशा व मिड डे मील वर्कर समेत ग्रामीण चौकीदार व सफाई कर्मी, वन व भवन निर्माण के मजदूर बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

सीआईटीयू, अखिल भारतीय किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त आह्वान पर न्यूनतम वेतन 26 हज़ार रुपए करने। चारों लेबर कोड रद्द करने। एमएसपी की कानूनी गारंटी देने। किसानों व मजदूरों का कर्जा माफ करने। मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपए दिहाड़ी देने। स्थाई रोजगार का प्रबंध करने। सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व महंगाई पर रोक लगाने इत्यादि मांगो को लेकर 5 अप्रैल को दिल्ली चलने का आह्वान किया है।

इस सँघर्ष रैली की तैयारियों को लेकर सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू) की बैठक कामरेड रमेश नन्हेड़ा की अध्यक्षता में यूनियन कार्यलय में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि की रैली के मांग मुद्दों के प्रचार-प्रसार के लिए आशा वर्कर यूनियन की 14 मार्च व मिड डे मील वर्कर यूनियन की 16 मार्च को अम्बाला में बैठक होगी। इसी प्रकार ग्रामीण चौकीदार सभा, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, वन मजदूर यूनियन व भवन निर्माण कामगार यूनियन की संयुक्त बैठक 23 मार्च को साहा में होगी। इसके लिए पोस्टर व हैंडबिल भी जारी किए गए जिनको मजदूरों, किसानों व मेहनतकश जनता में बांटकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों की पोल खोली जाएगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सीआईटीयू नेता कामरेड सतीश सेठी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य व मनरेगा के बजट आबंटन में भारी कटौती की है। इसी प्रकार किसानों की फसल की एमएसपी पर कानूनी गारंटी की बजाय खाद्य सुरक्षा, सिंचाई व खाद पर मिलने वाली सब्सिडी को भी घटा दिया गया है। परियोजनाओ में काम करने वाली आशा, मिड-डे मील व आंगनवाड़ी वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा व न्यूनतम वेतन देने पर चुप्पी साध ली गई है। महंगाई कम करने की बजाए रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। बजट में मेहनतकश जनता पर टेक्सो का बोझ और लाद दिया है। बेरोजगारों के रोजगार का प्रबंध सरकार के एजंडे पर ही नही है। इसलिए किसान-मजदूरों के तीनो संगठनों ने मिलकर इस सँघर्ष रैली का आह्वान किया है।

बैठक में उक्त के इलावा कविता, प्रधान आशा वर्कर यूनियन, बाबू राम, राज्य प्रधान हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा, निर्मल सिंह, प्रधान ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, लाल चंद प्रधान व चमन लाल धीमान, भवन निर्माण कामगार यूनियन व आल इंडिया लॉयर यूनियन से कामरेड आर एस साथी ने भी भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed